December 4, 2024

पुलिसकर्मी ने एटीएम मशीन में निकले पैसे के मालिक की जानकारी कर पैसे किये मालिक के सुपुर्द लौटाई मुस्कान-

Spread the love

*चमोली पुलिस*

 

*पुलिसकर्मी ने एटीएम मशीन में निकले पैसे के मालिक की जानकारी कर पैसे किये मालिक के सुपुर्द लौटाई मुस्कान।*

 

*पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा दैनिक कर्तव्यों के साथ साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया जा रहा है। उक्त के क्रम में आगंतुक *विनोद गोदियाल* निवासी पठियालधार द्वारा थाना गोपेश्वर में आकर थाना कार्यालय में मौजूद *कानि0 शैलेंद्र कंडवाल को ₹ 10000* देते हुए बताया कि उक्त पैसे कैनरा बैंक पेट्रोल एटीएम मशीन में निकले हुए थे, पैसे किस व्यक्ति के है कि जानकारी नही होना बताया। उक्त कानि0 द्वारा तत्काल सम्बन्धित एटीएम कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से पैसे मालिक की जानकारी करते हुए सम्बन्धित बैंक से सत्यापित कर *अभिषेक रावत पुत्र यशवीर सिंह निवासी बसंत बिहार गोपेश्वर चमोली* को सुपुर्द किये गए।

उक्त व्यक्ति द्वारा मित्र पुलिस की कार्यशैली व ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कोटि कोटि धन्यवाद दिया गया और स्थानीय जनता द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।

 

 

*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*