March 21, 2025

पुरामुफ़्ती पुलिस द्वारा शांति भंग के अंदेशा में तीन अभियुक्त का किया गया चालान –

Spread the love

*पुरामुफ़्ती पुलिस द्वारा शांति भंग के अंदेशा में तीन अभियुक्त का किया गया चालान ।*

पुरामुफ्ती/प्रयागराज – पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देश पर समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने व अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर उपायुक्त नगर के निर्देशन में सहायक उपायुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुरामुफ़्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा व उनकी पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के अंदेशा में तीन अभियुक्त कफील अहमद पुत्र शकील अहमद , हमजा पुत्र तौसीद अहमद , निखिल सोनी पुत्र मधु सोनी को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत किया गया चालान ।