March 17, 2025

पुरानी रंजिश में गोली मारी, नगदी व बाइक लूटी , हालत गंभीर-

Spread the love

उन्नाव : पुरानी रंजिश में गोली मारी, नगदी व बाइक लूटी , हालत गंभीर ।

दो बाइक सवार 5 हमलावरों ने युवक को घेरकर मारी गोली ।

गोली मारकर जेब से 17 हजार की नगदी व बाइक लूटने का आरोप ।

गोलीकांड की वारदात से मचा हड़कंप ।

घायल की गोली मारने वालों से चल रही है पुरानी रंजिश ।

घायल ने SO आसीवन पर आरोपियों से मिलीभगत के लगाए गंभीर आरोप ।

पुलिस ने घायल को CHC में कराया भर्ती , हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर।

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पिडना गांव के पास की घटना ।