February 7, 2025

पीडब्ल्यूडी अधिकारी को बुद्धि शुद्धि हेतु हवन का आयोजन- घनश्याम प्रजापति

Spread the love

*पीडब्ल्यूडी अधिकारी को बुद्धि शुद्धि हेतु हवन का आयोजन*

आजमगढ़ जिले से नरोत्तम ब्रह्मा जी का ऐतिहासिक स्थान भीमबर व ऐतिहासिक नैनिजोर का मेला जाने के लिए एकमात्र पीडब्ल्यूडी का रोड बिलरियागंज से लेकर के पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है जो शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है शासन की मंशा है कि प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क हो, परंतु यह सड़क विगत कई वर्षों से पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया है,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बिलरियागंज ने उक्त रोड को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुका हैं अधिकारियों को ज्ञापन तक दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो भारतीय समता समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अंबिका प्रजापति ने पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों की चिर निद्रा में सोई हुई बुद्धि को जगाने हेतु यज्ञ का आयोजन करने का फैसला किया आज अपने दल बल के साथ हवन हेतु उपस्थित हुए जहां पर मौजूद थे युवा मंच के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रजापति, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, संदीप चौरसिया विनय मोदनवाल, कालिका प्रजापति, डॉक्टर किशन कुमार, सजीवन प्रजापति, बजरंग गुप्ता वीरेंद्र प्रजापति, विशाल मौर्य, अखिलेश गौतम, पंकज कुमार गौतम, वीरेंद्र वर्मा, बबलू प्रजापति, रामशरण प्रजापति अरविंद गुप्ता रामदरश निषाद, विक्रम पाल, संजय चौरसिया, जगलू राम, नरेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे भारतीय समता समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहिंद्र कुमार जी सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और मजबूत संगठन बनाने के लिए रणनीति तैयार की।

प्रदेश महासचिव नेता मनीष प्रजापति जी ने कहा कि इतने के बाद भी यदि अधिकारी नहीं सुधरे तो उच्च पदाधिकारियों को जांच हेतु ज्ञापन देने का काम करेगी भारतीय समता समाज पार्टी।