प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमारी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 5 अप्रैल को रिलीज नहीं हो रही है। जल्द ही इस संबंध मे अपडेट किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले यह खबर आई थी कि फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी लेकिन फिलहाल निर्माता ने कोई तारीख नहीं बताई है।
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच रिलीजिंग को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने आपत्ति जाहिर करते दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने रिलीज रोकने से मना कर दिया था। चुनाव आयोग ने भी फिल्म की रिलीज को रोकने से इनकार कर दिया। इस फिल्म में विवेद ओबरॉय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले इस फिल्म के रिलीज पर विरोध जताया था। उनका आरोप है कि इस फिल्म की वजह से मतदाताओं पर असर पड़ेगा
More Stories
गृह मंत्री की बंगाल दौरा आज
माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनता दर्शन कार्यक्रम
योगी से छुट्टी लेकर ही UP छोड़ पाएंगे मंत्री: CM ने मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा सौंपा; नई गाड़ी, फर्नीचर खरीदने पर रोक