*पिपरी थाना में दबंगों के खिलाफ एससी/एसटी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज*
*दबंगों से पीड़ित युवक मुकदमा पंजीकृत होने के बाद सीओ चायल श्याम कांत की कर रहा भूर-भूरी प्रसंशा*
*कौशाम्बी।**सीओ चायल श्याम कांत के आदेश पर पिपरी थाना में दो नामजद व दस अज्ञात दबंगों के खिलाफ एससी/ एसटी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो गया है। दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बाद उनके बीच हलचल मच गई है, वहीं पीड़ित युवक और उसके परिजन अब राहत भरी सांस ले रहे हैं। थाना और चौकी में दबंगों के अलावा पीड़ित युवक की एक भी बात नही सुनी जा रही थी। थाना और चौकी से थक हारकर पीड़ित युवक न्याय की आश लेकर सीओ कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायती पत्र दिया।
पीड़ितों के प्रति दयालु भाव के धनी सीओ चायल श्याम कांत पीड़ित युवक की शालीनता पूर्वक पूरी बात सुनी और उसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पिपरी थानाध्यक्ष को दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिए। दबंगों से पीड़ित युवक और उसके परिजन दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो जाने के बाद सीओ चायल श्याम कांत की भूरी – भूरी प्रसंशा कर रहे हैं।
चलौली गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पासी पुत्र स्व भोला नाथ का आरोप है कि उसी के गांव के दिनेश सिंह पुत्र प्रदुम्न सिंह उसकी दो पहिया बाइक पर पैर रखकर मिट्टी साफ कर रहा था जिस पर युवक उक्त दबंग व्यक्ति को अदब व सम्मान के साथ मना किया लेकिन युवक की बात दबंग व्यक्ति को अच्छी ना लगी जिससे उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया उसके बाद दबंग व्यक्ति युवक को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली – गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारने – पीटने लगा और गांव के दबंग लोगों को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया।
दबंग के द्वारा फोन करने के बाद कुछ ही समय में आधा दर्जन से अधिक लोग रॉड एवं असलहा लेकर आए और युवक को जान से मारने के लिए दौड़ा लिए। युवक किसी तरह परिचित के घर पहुंचकर दबंगों से अपनी जान बचा ली। परिचित के घर पहुंच जाने पर युवक का पीछा करना कुछ लोग बंद कर दिए लेकिन कुछ लोग युवक के परिचित के घर पर चढ़कर गाली – गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बाहर आने को कहा जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। क्षेत्रीय एलआईयू इंस्पेक्टर का कहना है मामले की सूचना शासन को दी गई है और असलहा कि जांच कर निरस्तीकरण कि कार्यवाही भी जल्द की जाएगी जिससे दबंगों का मनोबल तोड़ा जा सके।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-