पिपराइच के लखेसरा में खंभे में बांधकर युवक की पिटाई
∆- पति को छुड़ाने गयी महिला के साथ बदतमीजी
∆- पुलिस ने कार्रवाई की जगह बैरंग वापस लौटाया
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के लखेसरा गांव में रविवार को गांव के दबंगों ने एक युवक को अपने घर पर खम्भे से बांधकर पिटाई किया। पति को छुड़ाने गयी महिला ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उसके साथ भी बदतमीजी करते हुए छेड़छाड़ किया। दो घण्टे बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने युवक को दबंगों के चंगुल से रिहा कराया।
पिपराइच थाना क्षेत्र के लखेसरा गांव निवासी संगीता देवी पत्नी कन्हैया लाल ने बताया कि उसके पति और उसके देवर एक साथ काम करते हैं। जहां गांव के ही रहने वाले दबंग हरिश्चंद पहलवान का बेटा भी काम करता है। उसका कुछ पैसा उसके देवर के पास बकाया है। उसी पैसे की वसूली के लिए रविवार की सुबह 8 बजे हरिश्चंद पहलवान पुत्र रामबली, धर्मराज, सोमनाथ व वरदानी पुत्रगण हरिश्चंद पहलवान उसके पति कन्हैया लाल को पकड़ लिए और मारते पीटते अपने घर ले गए। जहां उन्होंने उसके पति को घर के खम्भे में बांध दिया और पिटाई की। अपने पति को छुड़ाने गयी संगीता देवी का आरोप है कि जब उसने अपने पति को छुड़ाने की कोशिश की तो उक्त दबंगों ने उसके साथ बदतमीजी करते हुए मारापीटा और उसके साथ छेड़छाड़ किया। पति को छुड़ाने के लिए संगीता ने डायल 112 को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कन्हैयालाल को रिहा कराया। इस दौरान कन्हैया दो घण्टे से ज्यादा समय तक दबंगों के उत्पीड़न का शिकार होता रहा। मामले की शिकायत लेकर संगीता जब पिपराइच थाना पहुंची तो वहां थानाध्यक्ष ने संगीता को न्याय देने की जगह यह पूछना शुरू कर दिया कि तुम्हारे पास क्या सबूत है कि तुम्हारे पति को बांध कर पीटा गया है और तुम्हारे साथ छेड़छाड़ हुई है। पिपराइच पुलिस ने संगीता को वहां से भगा दिया। इस घटना से आहत संगी�
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-