January 15, 2025

पितृपक्ष में 16 सितम्बर को जय भारत मंच के तरफ से भारत में आजादी के लिए सभी बलदानिओ को किया जायेगा तर्पण दिया जायेगा श्रंद्धाजलि-

Spread the love

जय भारत मंच काशी से श्री ए एम पाण्डेय जी ने बताया कि पित्र पक्ष में आगामी सोलह सितंबर को जय भारत मंच के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समन्वयक गिरीश जुयाल जी के नेतृत्व में काशी के गंगा तट पर आजादी के स्वर्णिम काल शुरू होने पर हिंदुस्तान की आजादी के लिए बलिदान होने वाले सभी बलिदानीओ के लिए तर्पण का कार्य संपन्न करेगा भारतीय संस्कृति सभ्यता और जीवन मूल्य के अनुसार हम सबको देव ऋण ऋषि ऋण मातृ ऋण वितरणपित्र ऋण से उन मुक्त होना पड़ता है देश धर्म और समाज के लिए बलिदान हुए बलिदानी यों को केवल याद करके काम नहीं चलेगा उनके प्रति अपनी कृतज्ञता हमें उनके प्रति कर्तव्य करके पूरा करना चाहिए जय भारत मंच उन्हें संपूर्ण देश का पितृ मानती इसलिए उन्हें गंगा के तट पर तर्पण अर्पण करे गा उनको पुण्य पहुंचाने के लिए उनके नाम पर गाय को चारा खिलाया जाएगा मछलियों को आटा डाला जाएगा जरूरतमंदों को फल के पौधे दिए जाएंगे साथ ही तुलसी के पौधे भी दिए जाएंगे जय भारत मंच देश धर्म समाज के काम के लिए अविवाहित रहकर चंदन के समान अपने को घिसकर कर हिंदू समाज को शीतलता एवं सुगन्धों से भरने वाले राष्ट्र संघ सेवक, संघ के सभी स्वर्गीय प्रचारकों को भी इस अवसर पर तर्पण दिया जाएगा।

कार्यकर्म के मुख्य अतिथि श्री गिरीश जुयाल जी आयोजक श्री ए एम पान्डेय, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पुष्प राज तिवारी , श्री आनन्द जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,श्री अभिषेक सिंह प्रदेश मंत्री, श्री सुधांशु शेठ, श्री संदीप सिंह , श्री अरविंद पांडेय,श्री आर पी, सिंह, श्री बृजेश , श्री सुरेंद्र कुमार ,श्री जे पी सिंह ,श्री आशीष चौबे जी द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न होगा।