बडागाँव वाराणसी 23 मार्च – – बडागाँव थानाक्षेत्र के कृष्णापुर कला गांव में 14 अक्टूबर 2018 को घटित एक घटना को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने वादी के प्रार्थना पत्र पर दो आरोपियों के विरुद्ध छेड़खानी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश बडागाव पुलिस को दिया है। पुलिस आज मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच कर रही है।
उपरोक्त गांव निवासी दीनानाथ पटेल ने अदालत में दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि घटना के दिन मेरे ही गांव के पिता पुत्र परदेशी लाल गुप्ता एवं राजकुमार गुप्ता मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी से छेड़छाड़ किये और दुष्कर्म का प्रयास करने लगे पत्नी के शोर मचाने पर जब गाँव के लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 354 ख 452, 504 एवं 506 आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-