बाल यौन शोषण का एक भयावह मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद मासूम के साथ उसके एक अन्य रिश्तेदार ने भी रेप किया। कथित घटना कर्नाटक के बंटवाल इलाके की है। पीड़िता की मां ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ उसके रिश्तेदार ने बलात्कार किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद लड़की के पिता को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि पीड़ित और उसकी मां अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने रिश्तेदार की मां को देखने गई थी। इस यात्रा के दौरान दोनों आरोपी के घर पर रुके थे। इसी बीच रात को आरोपी रिश्तेदार ने 17 वर्षीय के साथ कथित तौर पर रेप किया और किसी को इस बारे में नहीं बताने को लेकर धमकी भी दी। मामले में लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए घटना के अगले दिन अपनी मां से इसे बारे में बात की। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-