# Mumbai/Maharastra Covid Update
Date–: 24 अप्रैल 2021
-पिछले 24 घंटे में 67 हज़ार 160 कोविड पोसिटिव केस मिले ।
वही 24 घंटे में राज्यभर मैं कुल कोविड पोसिटिव मरीजो में 676 लोगो की मौतें हुई
((कल से मौत कम हुई राज्य में))
मुम्बई में भी एक दिन में कल याने 23 अप्रैल की अपेक्षा केसेस काफ़ी कम हुए—मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 867 मामले और मौत का आंकड़ा भी 23 अप्रैल के मुकाबले कम हुआ–कल 72 की मौत हुई थी जबकि आज 71 कोविड मरीजो की मौत हुई
राज्य में आज कुल मरीजो की संख्या 67160
राज्यभर में अब तक कुल केस बयालीस लाख के पार हुए –कुल कोविड केस राज्यभर में –42 लाख 28 हजार 836
राज्य में अब तक कुल मौत 63 हजार 928 है
राज्य में अब-तक एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 94 हजार 480 तक पहुंची
मुंबई में 24 घण्टे में 7 हजार 199 केस पॉजीटिव मिले
मुंबई में 24 घंटे में आज कोरोना से 71 मरीज की मौत दर्ज की गई है।
और मुम्बई में अब-तक हुई कुल मौत 12 हजार 726 है।
आज राज्य में आज कुल 63 हज़ार 818 मरीज ठीक होकर अपने घर गए है।
अब तक ठीक होनेवाले मरीजो कि कुल संख्या 34 लाख 68 हजार 610 है।
राज्य में अबतक की रिकवरी रेट 81:02 % प्रतिशत है।
((रिकवरी रेट –हर रोज़ लगातार बढ़ रहा है))
मुम्बई में कुल एक्टिव केस –अब तक मुम्बई में 78 हजार 226 है जबकि महाराष्ट्र भर में एक्टिव केसेस की संख्या 6 लाख 94 हजार 480 तक पहुंची
((मुम्बई और महारास्ट्रभर में एक्टिव कोविड मरीज घट रहे है))
महारास्ट्रभर में अब तक कुल डिस्चार्ज मरीज 34 लाख 68 हज़ार 610 है
महारास्त्र में टोटल डेथ –63,928
मुम्बई में टोटक्ल एक्टिव केस–78226
((मुम्बई में एक्टिव मरीज हर रोज कम हो रहे है))
मुम्बई में कुल ठीक मरीज–5 लाख 29 हजार 817 हुए
((मुम्बई में ठीक होनेवाले मरीजो की संख्या बढ़ रही है))
मुम्बई में अब तक कुल केस–6 लाख 22 हजार 146 हुए
मुम्बई में कुल डेथ अब तक-12 हजार 726 हुई
मुम्बई में अब तक कुल रिकवरी–5,29,817
More Stories
महाराष्ट्र पंढरपुर अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति कोटा (पंजीकृत)एवम समस्त शिम्पी समाज बहुउदेशिय समाजोन्नती संस्था द्वारा पंढरपुर अधिवेशन के पोस्टर का किया विमोचन – विजय परमार
श्री नामदेव युवा मंडल सहयोगी विट्ठल महिला मंडल पालघर जिला की द्वितीय बैठक संम्पन्न – विजय परमार
मुम्बई जूना पुणे मुम्बई हाइवे पर बस गिरी खाई में हुआ बड़ा हादसा – विजय परमार