September 27, 2023

पार्षद ऋषि मोहन के प्रयास से दिग्विजय नाथ कॉलोनी की सड़क निर्माण का कार्य शुरू-

Spread the love

*पार्षद ऋषि मोहन के प्रयास से दिग्विजय नाथ कॉलोनी की सड़क निर्माण का कार्य शुरू*

 

*लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्षद को दिया धन्यवाद*

 

*फ़ैयाज़ अहमद/Jk24×7 news*

 

गोरखपुर। दिग्विजय नाथ कॉलोनी कि वर्षो से खराब पड़ी सड़क की सुधि लेते हुए पार्षद ऋषि मोहन के प्रयास से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है जिस का निरीक्षण करने पहुंचे पार्षद ऋषि मोहन ने बताया कि यह सीसी रोड करीब आठ लाख 53 हजार की लागत से बनकर तैयार होने जा रही है इससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं हो पाएगी ।सीसी रोड के साथी नाली निर्माण का कार्य प्रगति पर है आम जनमानस कि काफी दिनों से मांग चल रही थी कि इस सड़क को पक्का बनाया जाए जिससे आम आदमी का चलना आसान रहे। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महापौर सीताराम जायसवाल नगर आयुक्त अविनाश सिंह और पार्षद ऋषि मोहन को धन्यवाद दिया है।