*वाराणसी कमिश्नरेट*
*पाटीदारों के आपसी विवाद में दबंगों ने हमला कर किया घायल*
मामला शिवपुर थानान्तर्गत, गिलट बाजार चौकी क्षेत्र के भोजूबीर सब्जी मंडी चौराहे का है, जहां रजनीश व रूपेश नामक व्यक्ति अपनी खरीदी हुई जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी उनके पाटीदार के यहां से राहुल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, रोहित गुप्ता आये और काम बंद करने को लेकर गाली-गलौज करते हुए दुकान में घुस कर उपद्रव करने लगे, जिसपर रजनीश गुप्ता ने पुलिस बुलाने की बात कही तो इस पर तीनों उग्र होकर लकारते हुए हमलावर हो गए और दोनों भाइयों को बुरी तरह से मारा। विवाद बढ़ता देख आस-पास के लोग एकत्रित होने लगे तो दबंग पटीदार वह से धमकी देते हुए चले गए।
जब इसकी शिकायत करने पीड़ित पक्ष गिलट बाजार चौकी पर पहुंचे तो वहां दूसरा पक्ष भी आ गया और ये मनबढ़ पीड़ित के माता आशा गुप्ता को चौकी पर ही धमकी देने लगे, कहने लगे कि अभी तो कुछ भी नही हुआ *अगर ज्यादा इधर-उधर करोगी तो तोरे दोनो लड़को को जान से मरवा देंगे।*
पीड़ितो ने इसकी शिकायत शिवपुर थाने पर की, तहरीर के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-