November 29, 2023

पहले और दूसरे चरण में नींव पड़ चुकी, तीसरे चौथे में भाजपा की खड़ी होगी जीत की इमारत – अमित शाह

Spread the love

पहले और दूसरे चरण में नींव पड़ चुकी, तीसरे चौथे में भाजपा की खड़ी होगी जीत की इमारत – अमित

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 4:47 PM (IST)

 

पहले और दूसरे चरण में नींव पड़ चुकी, तीसरे चौथे में भाजपा की खड़ी होगी जीत की इमारत – अमित शाह

बांदा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, पहले और दूसरे चरण में जाकर आया हूं, इसमें सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। पहले और दूसरे चरण में नींव पड़ चुकी और तीसरे और चौथे चरण में बुंदेलखंड को भाजपा की जीत की इमारत खड़ी करनी है। यूपी विधानसभा चुनाव में शनिवार को बांदा के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा तो अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने पहले व दूसरे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ होने की बात कही तीसरे और चौथे चरण में बुंदेलखंड को भाजपा की जीत की इमारत खड़ी करनी है। उन्होंने बुंदेलखंड में पानी का संकट दूर करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को गिनाया और डिफेंस कॉरीडोर की स्थापना किए जाने की बात कही।

 

उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू आपके राज में अकाल के कारण दो हजार किसान भूख से मर गए थे