November 17, 2025

परमहंसाचार्य हिरासत में_* नूर मोहम्मद खान

Spread the love

परमहंसाचार्य हिरासत में_*

*भगवा पहनकर अकेले ताजमहल में जाने की ज़िद पर अड़े थे_*

आगरा। ताजमहल में जलाभिषेक की जिद पर अड़े अयोध्या के छावनी तपस्वी अखाड़े के जगद्गुरु परमहंसाचार्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस उन्हें कहां ले गई है, यह अभी किसी को नहीं पता है। पुलिस अधिकारी इस पर फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

ताजमहल में भगवा पहनकर एंट्री न मिलने का आरोप लगाकर सुर्खियों में आए जगद्गुरु परमहंसाचार्य मंगलवार को फिर आगरा पहुंचे थे। उन्होंने भगवा पहनकर अकेले ताजमहल में जाने की जिद की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।

पुलिस उनको हिंदूवादी नेता रवि दुबे की गाड़ी में बैठाकर ताजमहल ले जाने के लिए बैठाई। रास्ते में कैलाश महादेव मंदिर के महंत निर्मल गिरी समेत तमाम संतों ने घेरा तो उन्हें भी गाड़ी में बैठाया गया। एडीएम प्रोटोकॉल ने प्रतापपुरा पर रवि दुबे को गाड़ी से उतार दिया और परमहंसाचार्य को लेकर चले गए। अब संतों का कहना है कि पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर कहां ले गई, ये नहीं इससे पहले पुलिस और परमहंसाचार्य के बीच जमकर गहमागहमी भी हुई।