September 24, 2023

पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई मुकदमा

Spread the love

बडागाँव वाराणसी 25 मार्च – – बडागाँव थानाक्षेत्र के कविरामपुर गांव में एक महिला को उसका पति पैसे के लिए आयेदिन मारता पीटता रहता है कल भी उसके पति ने उसे निर्ममता पूर्वक पीटा पति की प्रताड़ना से त्रस्त महिला ने आज पति के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय थानाक्षेत्र के कविरामपुर गांव निवासिनी विवाहिता साधुरी विश्वकर्मा से उसका पति सुनील विश्वकर्मा बार बार पैसे की मांग करता है और न देने पर आयेदिन मारता पीटता रहता है विवाहिता का आरोप है कि 17 मार्च से लेकर 23 मार्च के बीच पति ने मुझे कई बार मारापीटा जिससे मेरा जीवन असह्य हो गया है महिला के प्रार्थना पत्र पर बडागाँव पुलिस ने पति के विरुद्ध धारा 323,504, 506 एवं 498 ए आई पी सी तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।