पंजाब: पटियाला मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्र कोरोना पॉजिटिव, सीएम चन्नी ने बुलाई आपात बैठक
चंडीगढ़. पिछले 24 घंटों में पंजाब के पटियाला में कोरोना ब्लास्ट corona blast in Patiala हुआ है. शहर के राजेंद्र मेडिकल कॉलेज (Rajindra Medical College) में 100 से ज्यादा छात्र कोविड पॉजिटिव (tested covid positive) पाए गए हैं. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल को खाली करवा लिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज मंगलवार सुबह आपात बैठक बुलाई है. जिसमें राज्य के स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डॉ राज कुमार वेरका (Medical Education and Research Minister Dr Raj Kumar Verka) ने पुष्टि की है कि राजेंद्र मेडिकल कॉलेज के 100 से अधिक छात्रों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं.
पंजाब में बढ़ते कोविड के मामलों के बीच लगातार दूसरे दिन भी कोविड का आंकड़ा 400 के पार रहा है. पिछले 24 घंटों में एक बार सूबे में कोविड के 419 केस सामने आए हैं. पठानकोट और पटियाला में सर्वाधिक पॉजिटिविटी दर में वृद्धि देखी गई, जिससे दोनों जिलों को प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. दोनों जिलों ने पिछले 6 दिनों में राज्य के कुल केस लोड का 50 प्रतिशत दर्ज किया है. पठानकोट में चौथी कक्षा तक के निजी व सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया है. जबकि पटियाला में थापर विश्वविद्यालय ने सभी श्रेणियों के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दीं हैं.
गौरतलब है कि पंजाब में 29 दिसंबर से अब तक 1,656 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 800 अकेले पटियाला और पठानकोट से हैं. पटियाला में 29 दिसंबर से अब तक 502 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पठानकोट में 3 जनवरी तक 298 मामले सामने आए हैं. 3 जनवरी को पटियाला की पॉजिटिविटी दर 23.95% और उसके बाद पठानकोट की 16.2% थी. लुधियाना जिसमें लगभग एक सप्ताह पहले पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत से भी कम थी, वहां सोमवार को पॉजिटिविटी दर 6.6 प्रतिशत थी. सोमवार को राज्य में केवल 9,354 टेस्ट किए गए, जिनमें से 419 टेस्ट पॉजिटिव थे. इनमें अकेले पटियाला से 143 और 58 पठानकोट से थे, जबकि 57 लुधियाना से थे.
2 जनवरी को 417 टेस्ट पॉजिटिव थे, जिनमें से 133 पटियाला से और 78 पठानकोट से थे. 1 जनवरी को कुल 332 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे और पटियाला और पठानकोट में क्रमशः 98 और 53 मामले दर्ज किए गए थे.
More Stories
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक 9 राज्यों में लू की चेतावनी जारी की-
सीएम योगी आदित्यनाथ के कोविड संक्रमण पर निर्देश-
कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में, बनाए रखें सतर्कता व सावधानी: मुख्यमंत्री