October 3, 2024

पंजाब सीएम ने चुनाव आयोग से की मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Spread the love

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पत्र लिखकर शिकायत की है। अमरिंदर सिंह पीएम मोदी के उस बयान को लेकर कार्रवाई की मांग की है कि जिसमें पीएम ने कहा था कि क्या युवाओं का पहला वोट पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने वाले जवानों को जा सकता है? क्या पहला वोट पुलवामा शहीदों के लिए होगा? अमरिंदर सिंह ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।

पीएम मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों और पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले का इस्तेमाल कर पीएम ने लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने का काम कर रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी की ओर से बनाए गए टेलीविजन विज्ञापनों में भी इस तरह के कंटेट हैं जो कि आचार संहिता का अवहेलना कर रहे हैं।