March 18, 2025

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पर मेरठ ग्रामीण के SP ने कहा-अजय मिश्रा

Spread the love

UP

 

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पर मेरठ ग्रामीण के SP ने कहा- लगभग 866 मतदान केंद्र हैं।जहां कुछ ही समय में मतदान शुरू होगा।पुलिस की तैयारी पूरी है।संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और CRPF बलों का प्रयोग किया गया है। सभी जगह सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं