गोड्डा सूत्र :-(झारखंड)
=============
*पंचायत चुनाव कराने गए मतदानकर्मी शिक्षक की हालत बिगड़ी : अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत*
🔸️ गोड्डा जिलान्तर्गत पोड़ैयाहाट प्रखंड के बूथ सं0-192 प्राथमिक विद्यालय कमराडोल पर पंचायत चुनाव संपन्न करा रहे मेहरमा प्रखंड के पारसनाथ उच्च विद्यालय घोरीकिता के विज्ञान शिक्षक प्रवीण सिंह पटेल की हालत बिगड़ने से हुई मौत ।
🔸️ यू.पी. के आजमगढ़ जिले के रहनेवाले प्रवीण सिंह पटेल, 2019 में नियुक्त होकर गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड में एक हाईस्कूल में विज्ञान शिक्षक के रूप में थे कार्यरत ।
🔸️ दोपहर 2:30 बजे के बाद से एक-एक कर हो रहे उल्टी पर अन्य सहयोगी मतदानकर्मियों द्वारा वहीं बूथ पर आराम के लिए लिटा दिया गया और इसकी सूचना मजिस्ट्रेट को दी गई । उसके फाद 3:00 बजे चुनाव समाप्ति के बाद उन्हें गोड्डा लाया गया । गोड्डा आते-आते करीब 6:00 बज गए । इस बीच उन्हें और कई उल्टियाँ हुईं ।
🔸️ 14 मई (शनिवार) को प्रथम चरण के चुनाव हेतु वोटिंग बूथ पर नहीं था कोई मेडिकल किट ।
🔸️ हर चुनाव में मतदान केन्द्र पर प्रशासन की ओर से दिए जानेवाले फर्स्ट ऐड के रूप में मेडिकल किट को इस लू वाली भीषण गर्मी में भी उपलब्ध नहीं कराए जाने संबंधी चूक और लापरवाही से शिक्षक प्रवीण सिंह पटेल की हो गई मौत ।
🔸️ माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शम्स परवेज एवं सचिव आशुतोष पांडेय ने शिक्षक के परिवार को 50 लाख की आवश्यक राशि देने की मांग सरकार से की है । साथ ही , सभी शिक्षकों ने प्रवीण सिंह पटेल के ईलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में गोड्डा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल और डी.एस.डाॅ0 प्रबा रानी के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए जिम्मेदार डाॅक्टर पर कार्रवाई करने की मांग किए हैं ।
🔸️ पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान प्रशासन की कुव्यवस्था और लापरवाही का शिकार होकर जान गँवा चुके शिक्षक प्रवीण सिंह पटेल के शव को पुलिस और अन्य साथी शिक्षक के साथ यू.पी. भेजा जा रहा है ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-