न्यूड वीडियो कॉल करके पुलिसकर्मी को फंसाया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा_______
आगरा पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी हनी ट्रैप का शिकार हो गया। वॉट्सऐप पर न्यूड गर्ल ने वीडियो कॉल किया। पुलिसकर्मी ने जैसे ही कॉल रिसीव की, थोड़ी देर में कॉल कट गई। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ। फर्जी आईपीएस ने उसे गिरफ्तार करने और नौकरी जाने का डर दिखाया। पुलिसकर्मी से 2 लाख रुपए की मांग की गई। 70 हजार से ज्यादा हड़प भी लिए गए। अब पुलिसकर्मी ने शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़ित पुलिसकर्मी ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर की शाम उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव किया तो एक न्यूड गर्ल दिखी। उन्होंने तत्काल फोन काट दिया। इसके बाद उनके पास दूसरे नंबर से फोन आया। उसने कहा कि तुम्हारी उस लड़की के साथ वीडियो बना ली गई है। उसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। वीडियो को हटवाना चाहते हो तो 25 हजार रुपए भेजो।पुलिसकर्मी ने डर के चलते 21 हजार 500 रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर दिए। इसके बाद अगले दिन फिर से दूसरे नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आईपीएस बताया। उसने कहा कि दिल्ली के द्वारिका थाने में लड़की ने FIR दर्ज करवाई है। जब उन्होंने बताया कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है और मैं पुलिसकर्मी हूं। फिर आईपीएस बनकर बात करने वाला बोला कि तुम स्टाफ के आदमी हो। इसलिए सलाह देता हूं कि मामला निपटा लो। इसके बाद उसने 1 लाख रुपए की डिमांड की। पुलिसकर्मी का कहना है कि उसने किसी तरह से 50 हजार रुपए का इंतजाम कर ऑनलाइन पेमेंट कर दिए।पुलिसकर्मी ने बताया कि इसके कुछ दिनों बाद फर्जी आईपीएस का फोन आया। उसने कहा कि उस लड़की ने खुदकुशी कर ली है। अब तुम्हारी नौकरी भी जाएगी और केस भी चलेगा। केस से बचना है तो 2 लाख रुपए तुरंत भेजो। पुलिसकर्मी ने रुपए न होने की बात कही। इस पर फर्जी आईपीएस हड़काने लगा। इसके बाद पीड़ित ने अपने अधिकारियों को पूरी बात बताई। अधिकारियों के निर्देश पर थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है|
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-