*न्यायालय द्वारा जिला बदर की कार्यवाही का उल्लंघन के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन मे एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में थाना चौरी चौरा में पंजीकृत मु0अ0सं0 65/2022 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर में अभियुक्त रामनक्षत्र यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी टेल्हनापार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को थाना चौरी चौरा की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम टेल्हनापार अभियुक्त के घर से दिनांक-19.02.2022 को समय 14.55 बजे गिरफ्तारी की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
रामनक्षत्र यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी टेल्हनापार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 65/2022 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि01970 थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-*
दिनांक-19.02.2022, समय 14.55 बजे, स्थान-अभियुक्त के घर ग्राम टेल्हनापार से
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस पार्टी के अधि0/कर्म0 का नाम –*
1. प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 यू0टी0 आलोक कुमार सिंह थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर
3. म0का0 अंतिमा वर्मा थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-