*न्यायाधिकरण खाली होने से मुकदमों का नहीं हो रहा निस्तारण*
*दुर्घटना अभ्यर्थना न्यायाधिकरण में जज की तैनाती की राज्यपाल से मांग जिससे लंबित मुकदमों का निस्तारण जल्द हो सके*
*कौशांबी* दुर्घटना अभ्यर्थना न्यायाधिकरण की अदालत बीते 7 महीने खाली चल रही है इस न्यायाधिकरण में तैनात जज का 7 महीने पूर्व स्थानांतरण हो गया है जिसके बाद से नए जज की तैनाती नहीं हुई है बीते 2 वर्षों से कोविड-19 के चलते मोटर दुर्घटना का क्लेम का निस्तारण नहीं हो सका है तमाम फाइल लंबित पड़ी हैं जिससे दुर्घटना मोटर क्लेम के दावेदारों के आवेदन का निस्तारण नहीं हो रहा है आवेदन कर्ता और अधिवक्ता प्रतिदिन अदालत का चक्कर लगाकर वापस लौट आते हैं दुर्घटना मोटर क्लेम के दावेदारों ने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यपाल से मांग की है कि दुर्घटना अभ्यर्थना न्यायाधिकरण कौशाम्बी में जज की तैनाती की जाए जिससे लंबित मुकदमों का निस्तारण जल्द हो सके।।
More Stories
एसएसपी आगरा ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड-
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्कूली बच्चों को “रूल्स अभियान” के तहत, यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए किया जागरूक तथा बताए सेफ्टी के टिप्स-
उन्नाव-ट्रैफिक सिपाही के कोतवाली में रोने का मामला-