September 7, 2024

नीति आयोग से प्राप्त राशि से हर प्रखंड में बनेंगे 10 माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र*

Spread the love

दुमका:-(झारखंड)
===========

*नीति आयोग से प्राप्त राशि से हर प्रखंड में बनेंगे 10 माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र*

?️जिला उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को शीघ्र सरकारी भवनों में शिफ्ट किया जाय ।
?️ ऐसे आंगनवाड़ी केन्द्र, जहाँ पेयजल एवं शौचालय की अबतक व्यवस्था नहीं है , उन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिह्नित करते हुए मई माह तक पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ।
?️ उपायुक्त ने जिले के सभी 181 जर्जर आंगनवाड़ी केन्द्रों को ध्वस्त किए जाने के दिए निर्देश ।
?️ नीति आयोग की राशि से जिले के हर प्रखंड में बननेवाले 10 माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए डेढ़ लाख रू0 से लेकर ढाई लाख रू0 तक की राशि किए जाएंगे खर्च ।
?️ राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ राजस्व संग्रहण करने के दिए निर्देश ।
?️ “जल जीवन मिशन” की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वैषे स्थान जहाँ पेयजल की कोई भी व्यवस्था नहीं है , वहां 15 दिनों के भीतर उन स्थानों को चिह्नित करते हुए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि सभी जलमीनारों को भिशन मोड में दुरूस्त कर आमजनों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा सके ।
?️ बैठक में उपायुक्त ने पेट्रोल सब्सिडी योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर लाभुकों तक लाभ पहुँचाने तथा डाकिया योजना से आच्छादित सभी राशन कार्डधारियों का आधार-सीडिंग कराने के दिए निर्देश ।
?️ बैठक में उक्त योजना के साथ-साथ “बिरसा हरित ग्राम योजना” , ” दीदी बाड़ी योजना” , “खेल विकास योजना” आदि की भी समीक्षा की गई जिसमें उपविकास आयुक्त सहित सभी संबंधित विभाग के वरी पदाधिकारी थे मौजूद ।

सुशील झा