February 9, 2025

निवेशकों के पैसे डकारने के मामले में देश की 5 कंपनियों की संपत्तियां नीलाम होने जा रही-

Spread the love

निवेशकों के पैसे डकारने के मामले में देश की 5 कंपनियों की संपत्तियां नीलाम होने जा रही हैं. दरअसल, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड निवेशकों का पैसा वसूलने के लिए 30 जून को MPS ग्रुप, विबग्योर ग्रुप, प्रयाग ग्रुप, पाइलन ग्रुप और मल्टीपर्पज बायोस इंडिया ग्रुप की कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी करेगा. इनकी नीलामी करीब 64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी.

 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने सोमवार को एक नोटिस में कहा कि नीलाम की जाने वाली संपत्तियां पश्चिम बंगाल में है. जिन 20 संपत्तियों की नीलामी की जानी है, उनमें जमीन के टुकड़े, कई मंजिला इमारतें, एक ऑफिस, एक कमर्शियल प्लेस और एक फ्लैट शामिल हैं.