लखनऊ….
*राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर*…..
निर्वाचन चुनाव आयोग और इलेक्शन कमिश्नर पर बडी लापरवाही व मिलीभगत का आरोप……
*बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा चुनाव गिनती में धांधली कराने का आरोप प्रशासन मौन*….
कांति सिंह का एजेंट रितेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अवनीश कुमार के एजेंटों पर लगाए गम्भीर आरोप कहा हमारे साथ की गई मारपीट….
*जिलाधिकारी पर लगा गड़बड़ी कराने का आरोप*…..
प्रशासन सरकार के दबाव में कर रहीं काम……
*शुक्रवार की रात को रमाबाई स्थल पर मतगणना के दौरान रात्रि में लगभग 3:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कांति सिंह के एजेंट रितेश सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप रितेश ने कहा कि हमारे साथ मारपीट की गई। और खूब अंदर धांधली हुई है। बंडल बढ़ा दिया गया है प्रशासन हम लोगों की एक नहीं सुना हमें पटक-पटक कर मारा भी गया है*। लेकिन वहां के सारे जिम्मेदार अधिकारी की मिलीभगत से सब होता रहा। हम लोगों को बहुत परेशान किया गया।और भद्दी भद्दी गालियां दी गई एक बड़ा सवाल उठता की राजधानी लखनऊ में अगर ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। तो शासन प्रशासन पर उंगलियां उठती रहेंगी। इस सब का आखिर में जिम्मेदार कौन होगा। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग इसको कब संज्ञा लेगा और इस पर कबतक कार्यवाही करेगा।
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-