October 5, 2024

निर्वाचन अधिकारी ने पहडिया मंडी परिसर मे सुरक्षा का जायजा

Spread the love

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बुधवार को पहड़िया मण्डी परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया तथा सेफ रूम में रखी जा रही ईवीएम मशीनों का निरीक्षण किया। मण्डी परिसर को सुरक्षित करने के लिए चहारदीवारी पर लगे कटीले तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए ।
मण्डी की दीवार तथा विद्युत तारों पर ख़तरनाक ढंग से झुके हुए पेड़ को कटवाने के लिए वन विभाग के डीएलएम को आज ही अनुमति हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिए । साथ ही विद्युत विभाग के अभियंता को भी तारों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने परिसर में विद्युत पोलों पर कनेक्शन जोड़ने के लिए विभागीय अभियंता को पत्र लिखने तथा सभी स्थानों पर डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिया। परिसर की सड़कों के मरम्मत कराने का भी निर्देश उप निदेशक मण्डी (निर्माण) को निर्देशित किया। उन्होंने भवनों पर पहले के लिखे हुए सभी निर्वाचन सम्बंधित जानकारियां मिटा कर नये सिरे से विधानसभा कक्ष संख्या इत्यादि स्पष्ट रुप से लिखवाने के निर्देश दिए।