March 26, 2025

निरोधात्मक कार्यवाही में 14 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*निरोधात्मक कार्यवाही में 14 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*कौशाम्बी* जनपद मे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप मे थाना मझनपुर से दो थाना पश्चिम शरीरा से एक थाना कौशाम्बी से एक थाना चरखा से एक थाना सराय अकिल से तीन थाना मोहब्बतपुर पइंसा से पांच थाना कोखराज से एक कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया हैl FTR