निःशुल्क मोटराइज्ड दोना पत्तल मेंकिग मशीन प्राप्त करने हेतु दोना पत्तल के परम्परागत कारीगर 22 अप्रैल तक करें आवेदन
मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 दोना पत्तल मेंकिग मशीनों का भी निःशुल्क वितरण किये जाने का लक्ष्य उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद को प्राप्त हुआ है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में दोना पत्तल बनाने वाले परम्मपरागत कारीगार एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले उद्यमियों से आवेदन पत्र दिनांक 22/04/2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज में आवश्यक अभिलेखों निवास, जाति, शैक्षिक योग्यता, कम से कम कक्षा 08 वीं पास, आधार कार्ड पासपोर्ट साईज फोटा,े ग्राम प्रधान द्वारा कार्य करने का प्रमाण पत्र एवं जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो वे लाभार्थी समस्त कागजात सहित अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। जिनका चयन बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। कमेटी द्वारा चयनित लाभार्थियों को दोना पत्तल मशीन बोर्ड से प्राप्त होने पर निःशुल्क वितरित की जायेगी। विशेष जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 59-नया कटरा, ममफोर्डगंज प्रयागराज में एवं मो0नं0 9580503176, 8853278180 व 8840814211 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय में किसी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।
More Stories
मॉनसून की आहट, भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर कई राज्यों में येलो अलर्ट-
मुख्यमंत्री ने जनपद सिद्धार्थनगर में सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया-
टोल कर्मी से एक लाख रुपया छीन भागे बाइक सवार बदमाश-