September 7, 2024

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना गगहा जनपद गोरखपुर दिनांक 19.09.2022*

 

*नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देश में तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी बांसगाव के कुशल मार्ग निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में* उ0नि0 सन्तोष कुमार हमराह का0 विवेक कुमार सिंह के देखभाल क्षेत्र पतारसी व सुरागरसी मे गगहा बाजार थाना गगहा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर के सूचना पर मु0अ0सं0 430/2022 धारा 147,354,323,452,506 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त सूरज पुत्र राधे निवासी ग्राम डुमरी खास थाना गगहा गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

सूरज पुत्र राधे निवासी ग्राम डुमरी खास थाना गगहा गोरखपुर उम्र 28 वर्ष

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 430/2022 धारा 147,354,323,452,506आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी करने वाले अधि0/कर्मचारीगण-*

1.उ0नि0 उ0नि0 सन्तोष कुमार थाना गगहा जनपद गोरखपुर

2.का0 विवेक कुमार सिंह थाना गगहा जनपद गोरखपुर