February 7, 2025

नाबालिग से छेडखानी एवं धमकी देने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना झंगहा जनपद गोरखपुर दिनांक 24.07.2022*

 

*नाबालिग से छेडखानी एवं धमकी देने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा पुरस्कार घोषित/वांछित/चोर/लुटेरो अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम मे थाना स्थानीय पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा पुरस्कार घोषित/वांछित/चोर/लुटेरो अपराधी की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी मोतीराम अड्डा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी । उक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 251/2022 धारा 354,342,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(2) SC/ST Act से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजन चौरसिया पुत्र रामअशीष चौरसिया निवासी शिवपुर कुर्मियान टोला थाना झंगहा गोरखपुर को आज दिनांक 24.7.2022 को समय 12.00 बजे सर्वयूपी बड़ौदा बैंक के पास मोतीराम अड्डा से गिरफ्तार किया गया ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

राजन चौरसिया पुत्र रामअशीष चौरसिया निवासी शिवपुर कुर्मियान टोला थाना झंगहा गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 251/2022 धारा 354,342,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(2) SC/ST Act

 

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*

सर्वयूपी बड़ौदा बैंक के पास मोतीराम अड्डा, दिनांक 24.07.2022,समय 12.00 बजे

 

*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम –*

1.उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

2. कां0 ऋषिरमण उपाध्याय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर