*प्रेस नोट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर दिनांक 18.09.2022*
*नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 07.07.2022 को नाबालिग लड़की के साथ हुयी दुष्कर्म की घटना के संबंध में* थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/2022 धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त सुनील निषाद पुत्र हृदयनारायण निषाद निवासी ग्राम जंगल रामगढ़ उर्फ चंवरी फूरसतपुर चौराहा थाना खोराबार,जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 18.09.2022 को थाना खोराबार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*
सुनील निषाद पुत्र हृदय नारायण निषाद निवासी जगंल रामगढ़ उर्फ चंवरी, थाना खोराबार गोरखपुर
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 285/22 धारा 376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट थाना खोराबार गोरखपुर
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप शर्मा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2. का0 राजू यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
3. म0का0 रेनू यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
4. म0का0 रितू यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-