February 9, 2025

नाबालिक के साथ छेड़खानी करने का वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार-

Spread the love

नाबालिक के साथ छेड़खानी करने का वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार______

 

विन्ध्याचल-(मीरजापुर) थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी)की नाबालिक पुत्री के साथ छेड़खानी करने व जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मुकदमा एससी एसटी एक्ट बनाम रवि कुमार पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी गैपुरा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नामजद अभियुक्त रविकुमार बिन्द पुत्र घनश्याम बिन्द निवासी महुआडाढ़ थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया|