October 14, 2024

नरेंद्र मोदी ने की अपील, पहले मतदान, फिर जलपान!

Spread the love

आज देशभर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। पीएम ने अपील की है कि आप सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान!

आपको बता दें कि आज देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 91 लोकसभा सीटों में 8 सीटें उत्तर प्रदेश, 4 सीटें बिहार और 7 सीटें महाराष्ट्र की भी शामिल हैं। पहले चरण के मतदान में सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश की 25 और तेलंगाना की 17 सीटें हैं। इनके अलावा उत्तराखंड की 5, छत्तीसगढ़ की 1, पश्चिम बंगाल की 2, अरुणाचल की 2, असम की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, मणिपुर की 1, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1 और लक्षद्वीप की 1 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे है।