October 14, 2024

*नरेंद्र मोदी गरीब को मिटाते हैं, हम गरीबी को मिटाएंगे: राहुल गांधी*

Spread the love

तेलंगाना के जाहिराबाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि दोनों दलों के बीच पार्टनरशिप है जिसका रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के पास है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गरीब को मिटाती है लेकिन हम (कांग्रेस) गरीबी को मिटाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के जाहिराबाद में चुनावी जनसभा के दौरान कहा, ‘अगर यूपीए सत्ता में आती है तो जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा में लगाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम नए कॉलेज, नए यूनिवर्सिटी, नए इंस्टिट्यूट और सरकारी अस्पताल बनवाएंगे। नफरत मिटाकर देश को जोड़ने का काम करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप टीआरएस को वोट करते हैं तो आप नरेंद्र मोदी और आरएसएस को वोट देने जा रहे हैं। टीआरएस और बीजेपी के पार्टनरशिप है जिसका रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के पास है।’ राहुल ने कहा, ‘हम गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे जबकि उन्होंने गरीब पर स्ट्राइक किया।