नबालिक ने दुष्कर्म का लगाया आरोप
खागा। बीते सोमवार को ऐरायां ब्लाक के एक गांव में यूवक ने 12 वर्षीय नाबालिक के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने घर वालों को दी। जिसके बाद पीड़िता की मां ने अफोई चैकी प्रभारी रामपाल से लिखित शिकायत की।जिसको नजर अंदाज करते हुए चैकी प्रभारी ने समझौता करवाने पर जोर दिया। तीन दिनों से भटक रही पीड़िता को जब चैकी से न्याय की उम्मीद नही दिखी। तो उसने शुक्रवार को सुल्तानपुर घोष थाना इंचार्ज अरविंद गौतम से गुहार लगाई। नाबालिक ने बताया कि बीते सोमवार को शाम 7 बजे शौच क्रिया के लिए जा रही थी, तभी गांव के ही एक युवक ने उसके साथ जोर जबरजस्ती कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने दबाव बनाकर कुछ पैसों का लालच देकर मामले को उजागर न करने की बात पर दबाव बनवाया। नाबालिक की मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुुए कहा कि अंगूठा लगवाकर गलत तरीके से हमारी तहरीर को बदलने का प्रयास किया गया। जिसके बाद न्याय की गुहार के लिए घोष थाने पहुंची नाबालिक से थाना प्रभारी ने पूरी हकीकत की जानकारी ली। मामले पर थाना प्रभारी अरविंद गौतम का कहना था कि मामले की तह तक पहुंचकर ही आरोपित के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी
More Stories
इस बार हर जिले में होगा यूपी दिवस- अजय मिश्रा
7 वर्ष से स्टोर की हुई शराब नष्ट – अजय मिश्रा
सोमवार को 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण करेंगी केन्द्रीय मंत्री, जनपद की बनेगा पहचान- अमित कुमार प्रजापति