September 28, 2024

नगर निगम के डम्फर ने बाइक सवार को रौदा मौके पर मौत -डम्फर चालक फरार

Spread the love

वाराणसी – रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा अखरी चुनार मार्ग पर डम्फर ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर मौत बताया जाता है कि बाइक सवार धर्मेंद्र गोड़ उम्र 26 वर्ष निवासी रोहनिया खनाव का रहने वाला है। रोज की तरह वह अपने काम पर जाता था । आज सुबह वह अमरा उपासना नगर में वीरेन्द्र सिंह के यहाँ आइसक्रीम फेक्ट्री में टाली लेकर घूम घूम कर आइसक्रीम बेचता था । आज वह अपने मालिक का बाइक लेकर अमरा बाजार में नाश्ता ले लिए निकला था । उसी समय नगर निगम के डम्फर की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई । बाजार व स्थानिय पुलिस के माध्यम से परिवार वालो को सूचना दी गई । मौत की सूचना पाते ही परिवार वालो में कोहराम मच गया । गांव के लोगो ने बतलाया कि मृतक के दो बच्चे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।