वाराणसी – रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा अखरी चुनार मार्ग पर डम्फर ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर मौत बताया जाता है कि बाइक सवार धर्मेंद्र गोड़ उम्र 26 वर्ष निवासी रोहनिया खनाव का रहने वाला है। रोज की तरह वह अपने काम पर जाता था । आज सुबह वह अमरा उपासना नगर में वीरेन्द्र सिंह के यहाँ आइसक्रीम फेक्ट्री में टाली लेकर घूम घूम कर आइसक्रीम बेचता था । आज वह अपने मालिक का बाइक लेकर अमरा बाजार में नाश्ता ले लिए निकला था । उसी समय नगर निगम के डम्फर की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई । बाजार व स्थानिय पुलिस के माध्यम से परिवार वालो को सूचना दी गई । मौत की सूचना पाते ही परिवार वालो में कोहराम मच गया । गांव के लोगो ने बतलाया कि मृतक के दो बच्चे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-