*प्रेस नोट थाना बांसगांव गोरखपुर दिनांक 20.05.2022*
*नकबजनी करने वाला वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के कुशल निर्देशन तथा पुलिस अक्षीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी बांसगांव के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी बांसगांव के नेतृत्व मे उ0नि0 चन्दन नारायन मय हमराह कर्मचारी द्वारा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 84/2022 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त हरीश चन्द्र पुत्र बेलास निवासी गुआर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को मुखवीर की सूचना पर आज दिनांक 20.05.2022 समय 13.10 बजे डडवा मनोहर पुलिया से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –*
हरीश चन्द्र पुत्र बेलास निवासी गुआर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान-*
दिनांक 20.05.2022 समय 13.10 बजे, गिरफ्तारी का स्थान – डडवा मनोहर पुलिया
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0स0 84/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना बांसगांव गोरखपुर
*बरामदगी का विवरण –*
अभियुक्त के पास से चोरी का माल बेचकर प्राप्त 350 रुपये बरामद किया गया ।
*गिरफ्तारी टीम मे सम्मिलित पुलिस सदस्य-*
1.निरीक्षक सुनील कुमार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
2.उ0नि0 चन्दन नारायन थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 शिवप्रकाश सिंह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
4.का0 चन्दन प्रसाद थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-