👮 *गाजियाबाद पुलिस*👮
*नए साल के पहले दिन एसएसपी का अपराधियों पर प्रहार, 32 शातिर अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर में कार्रवाई सहित कुल 63 अपराधी गिरफ्तार*
‼️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद * *कलानिधि नैथानी* द्वारा *शातिर/ अभ्यस्त/ हार्डकोर* अपराधियों के विरुद्ध अधिक प्रभावी ढंग से आक्रामक रूप से कार्यवाही करने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।
जिस के क्रम में *#नववर्ष2021* के पहले ही दिन जनपद की पुलिस ने शातिर हत्या /चोरी/डकैती/ लूट की घटना करने वाले *कुल 32 अपराधियों* के विरुद्ध *गैंगस्टर अधिनियम* के तहत कार्रवाई की गई।
*गैंगस्टर अभियोगो का थानावार विवरण*
1 साहिबाबाद -2 अभियुक्त-4
2-लोनी बॉर्डर-1 अभियुक्त 5
3- मोदीनगर-1 अभियुक्त 2
4-इंदिरापुरम-2 अभियुक्त 9
5-विजयनगर-1 अभियुक्त 4
6-मुरादनगर-2 अभियुक्त 2
7-मसूरी-1 अभियुक्त 4
8-कोतवाली-1 अभियुक्त 2
साथ ही पुलिस द्वारा एक ही दिन में *28 गैंगस्टर* सहित विभिन्न अपराधों में *कुल 63 अपराधियों* को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने कहा कि पिछले साल की भांति इस वर्ष भी अपराधियों के विरुद्ध कमरतोड़ कार्यवाही लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों को इस वर्ष भी अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।‼️
More Stories
अब तक की देश भर की 100 अहम खबरे – अजय मिश्रा
मोहान अजगैन मार्ग पर दिखा रफ्तार का कहर- अजय मिश्रा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरेली से मार्ग द्वारा अभी-अभी रामपुर में आजम खान के आवास पर पहुंचे- अजय मिश्रा