January 19, 2025

धूमनगंज के खेलगांव इलाके में सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की हुई मौत-

Spread the love

धूमनगंज के खेलगांव इलाके में सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की हुई मौत______

 

प्रयागराज: थाना धूमनगंज अंतर्गत रात 10 बजे तक खेलगांव डाटपुल स्थित बाइक व डम्पर की जोरदार भिड़ंत से बाइक सवार तीन लोगों की हुई मौत, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डम्पर को लिया कब्जे में वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक की पहचान कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम फुलवा बिसौना निवासी 19 वर्ष दिव्यम तिवारी पुत्र ध्रुव प्रसाद तिवारी 21 वर्ष पुत्री ज्योति तिवारी,पत्नी 38 वर्ष साधना तिवारी के रूप में हुई|