September 30, 2024

धारा 370 हटाने के वादे पर बोलीं महूबबा-ने जताई नाराजगी

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए और अनुच्छेद 370 खत्म करने के वादे पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ी नाराजगी जताई है। पीडीपी नेता मुफ्ती ने कहा है कि भाजपा जम्मू कश्मीर को लेकर आग से खेलना बंद कर दे नहीं को नुकसान सिर्फ कश्मीर नहीं बल्कि पूरे देश को होगा।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू कश्मीर पहले से ही बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। अगर 370 और 35ए के साथ कोई छेड़छाड़ होती है तो सिर्फ कश्मीर नहीं बल्कि पूरा देश और उपमहाद्वीप ही जल उठेगा। ऐसे में मेरी भाजपा से अपील है कि वो आग से खेलना बंद कर दे नहीं तो नतीजे ठीक नहीं होंगे।

भारतीय जनता पार्टी के सोमवार को जारी किए घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर से धारा 35A हटाने की बात कही है। घोषणा पत्र में धारा 35A को जम्मू-कश्मीर के गैर स्थाई निवासियों और महिलाओं के लिए भेदभावपूर्ण बताया गया है। साथ ही अनुच्छेद 370 को भी खत्म करने का वादा करते हुए पार्टी ने कहा है कि हम इसको लेकर अपने पुराने दृष्टिकोण पर कायम हैं।