November 8, 2024

धान से लदी ट्रक पलटने से 3 की मौत 25 मजदूर घायल-सोनभद्र

Spread the love

सोनभद्र -मारकुंडी घाटी में मजदूरों से भरी और धान लदी ट्रक पलटी। दो दर्जन से अधिक मजदूर हुए घायल।अब तक तीन मजदूरो की मौत।

मौके पर पहुची पुलिस घायलो को जिला अस्पताल भेजा। सागोबांध गांव के 30 मजदुर व् महुली के पतरियां गांव से 18 लोग सवार थे ट्रक पर मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के सुरहा गाँव से धन की कटाई करके लौट रहे थे मजदुर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी की घटना ।