बड़ागाँव/वाराणसी
*धान की कुटाई करते समय मफलर फसनें से गई युवक की जान*
स्थानीय क्षेत्र के बिराव (सोनहीपर) गांव निवासी आनन्द कुमार सिंह की बुधवार को ट्रैक्टर से धान की कुटाई करते समय मफलर फॅस जाने के कारण जान चली गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार आनन्द कुमार सिंह अपने निजी ट्रैक्टर से गांव में किसानों का धान कुटाई का कार्य कर रहे थे इसी क्रम में बुधवार को बगल के गांव विश्वनाथपुर गांव में धान की कुटाई करते समय मशीन में किसी नट को ढीला होने पर वह ठीक करने लगे इसी बीच उनका मफलर मशीन में फस गया,तेज रफ्तार के चलते उनके शरीर मे कई जगह चोटें आई, आसपास के लोग उनको उठाकर आनन फानन में बाबतपुर स्थित निजी हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-