October 9, 2024

धाता फतेहपुर धाता विद्युत उपकेंद्र मे अवर अभियंता चंद्रमा प्रसाद यादव द्वारा बकाया विद्युत बिल वसूली के लिए लगातार विद्युत कैंप लगाया जा रहा- अमित कुमार प्रजापति

Spread the love

धाता फतेहपुर धाता विद्युत उपकेंद्र मे अवर अभियंता चंद्रमा प्रसाद यादव द्वारा बकाया विद्युत बिल वसूली के लिए लगातार विद्युत कैंप लगाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को धाता क्षेत्र मे बिजली बिल बकाया विद्युत वसूली कैंप लगाया गया। अवर अभियंता चंद्रमा प्रसाद यादव ने बताया कि कैंप में सात नए कनेक्शन किए गए आठ मीटर कंप्लेन दर्ज की गई बील भी जमा हुआ लेकिन शादी विवाह मे ब्यस्तता के कारण बिजली धारक कम लोग आ पाए इस दौरान अवर अभियंता को लेकर सभी विघुत कर्मी मौजूद थे ।