March 24, 2024

दो बच्चे लापता सहित अब तक कि खास खबरें – अजय मिश्रा

Spread the love

नोएडा

धरने पर बैठे किसानों से मिले राजनाथ सिंह

5 सदस्यीय टीम से आवास पर की मुलाकात

कृषि मंत्री भी बैठक में रहे मौजूद

किसानों की तरफ से 18 सूत्रीय मांगें रखी गई

किसान आयोग गठन की मुख्य मांग रखी गई

मांगों में MSP का जिक्र नहीं किया

भाजपा लगातार पश्चिमबंगाल में अपनी जड़े मज़बूत करने को प्रयासरत।

UP भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने पश्चिम बंगाल में डायमंड हर्बर जिला के जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, विस्तारक, विधानसभा संयोजक एवं सह संयोजकों की बैठक की।

राजस्व के प्रकरणों को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, 12 दिसंबर से पूरे प्रदेश में चलेगा विरासत दर्ज करने का अभियान

विरासत दर्ज कराने लिए प्रयासरत लोगों लिए बड़ी सहूलियत, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, राजस्व विभाग खुद दर्ज करेगा विरासत

मुख्यमंत्री योगी ने राजस्व विभाग की तय की जवाबदेही, समय सीमा के भीतर विरासत दर्ज ना करने वाले अधिकारियों – कर्चमारियों पर होगी कार्रवाई

विरासत के बाद चलेगा पैमाइश का अभियान

प्रदेश में भूमि सबंधी विवाद ना उत्पन्न होने देने के लिए सीएम होगी का बड़ा प्रयास

लखनऊ

कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर ने किया शुभारंभ।

मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में बने शिव मंदिर का पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने किया पहुंच कर शुभारंभ।

परिसर में बने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है ,,

इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा डीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर मोहनलालगंज वा पुलिस टीम मौजूद रही।

*मांट टोल प्लाजा फ्री कराने पर कई किसान नेता हिरासत में लिए गए*

मथुरा। मांट टोल प्लाजा पर किसानों ने किया कब्जा, किसानों ने मांट टोल प्लाजा को फ्री कराया, यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट टोल को किया फ्री, कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1935 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं एक दिन में 47 कोरोना पेशंट्स की मौत हुई और 3191 मरीज ठीक हुए हैं।

 

ब्रलखनऊ।

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष,

दबंगों ने किया स्कूल टीचर सतीश श्रीवास्तव पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला,

वारदात से इलाके मची ऑफर-तफरी,

हमले में तीन लोगों के घायल होने की सूचना,

घायलों को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती,

बंथरा थाना क्षेत्र के गुदौली गांव का मामला।

घायल के भतीजे लवदीप का नम्बर- 9451248350

 

*_लापता का पता लगाएं , बच्चों को उनके घर पहुंचाए_*

वाराणसी ।। लोहता थाने पर दो बच्चे आए हैं। जो कोरोता बाजार में भटकते हुए मिले हैं लोहता थाने पर मौजूद हैं। जिस किसी भी सज्जन को इस संबंध में जानकारी हो लोहता थाने पर आकर के बच्चों को ले जाएं। और अन्य लोगों को भी इस संबंध में जानकारी दें।