February 7, 2025

दो नफर अभियुक्त 250 अदद नशीली गोली(अल्प्राजोलम) के साथ गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर दिनांक 24.07.2022*

 

*दो नफर अभियुक्त 250 अदद नशीली गोली(अल्प्राजोलम) के साथ गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 24.07.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय मय हमराह के क्षेत्र में मामूर होकर चेंकिग के दौरान अभियुक्तगण 1-मुकेश भारती पुत्र मदन लाल भारती नि0 मानबेला टोला भटोलिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर व 2-प्रदीप गौड़ पुत्र महंगू नि0 मानबेला चौधरी टोला थाना चिलुआताल गोरखपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया । जिनकी जामातलाशी ली गयी तो दोनो के पास से क्रमशः 130 व 120 अदद नशीली गोली अल्प्राजोलम की बरामद हुई जिनको भगवानपुर तिराहा नीयर देशी शराब की दुकान के पास से समय करीब 12.40 बजे रात्रि मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा रहा है ।

*अपराध विवरण/अभियुक्तगण से पूछताछ —*

अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा किसी अनजान व्यक्ति को अल्प्राजोलम की नशीली गोलियाँ खिलाकर उनका सामान चुरा लेते है ।

 

*अभियुक्त का विवरण —*

1-मुकेश भारती पुत्र मदन लाल भारती नि0 मानबेला टोला भटोलिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

2-प्रदीप गौड़ पुत्र महंगू नि0 मानबेला चौधरी टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*

भगवानपुर तिराहा नीयर देशी शराब की दुकान समय करीब 12.40 बजे रात्रि दिनाँक 24.07.2022

 

*बरामदगी का विवरणः—*

1.अभियुक्त मुकेश भारती के पास से 130 अदद अल्प्राजोलम की गोलियाँ

2. अभियुक्त प्रदीप गौड़ के पास से 120 अदद अल्प्राजोलम की गोलियाँ

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

1. मु0अ0सं0 270/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट – थाना चिलुआताल गोरखपुर

2. मु0अ0सं0 -271/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट –थाना चिलुआताल गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी करने वाली टीम:-*

1-उ0नि0 अभय उपाध्याय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

2-उ0नि0 राकेश कुमार सिंह, थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

3-हे0का0 एजाज सिद्दकी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

4-का0 मनोज सोनकर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर