
वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस पहुंच गये हैं। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री का हेलीकाफ्टर उतरा है उसके बाद प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गये हैं। सीएम ने बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर व टेंट सिटी का निरीक्षण कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में सीएम योगी दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे हैं। सीएम को दौरा काफी महत्वपूर्ण है। 21 जनवरी से होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी न रह जाये। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद ही निरीक्षण कर रहे हैं। पीएम मोदी भी 29 दिसम्बर को बनारस आयेंगे। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के इस दौरे के जरिए सारी व्यवस्था ठीक करना चाहते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर अधिकारियों को अवाश्यक निर्देश दिया है इसके बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए सर्किट हाउस में पहुंच गये हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के लिए बनाये गये हेल्प डेस्क का उद्घाटन करेंगे..
सीएम योगी आदित्याथ बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद हिन्दू युवा वाहिनी के एक नेता के आवास पर जा सकते हैं। यहां से निकल कर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगह दर्शन के लिए बनाये गये हेल्प डेस्क का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के लिए हो रहे कार्य का भी निरीक्षण कर सकते हैं। रात में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर भ्रमण करने की भी संभावना है जिसको देखते हुए सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये गये हैं। २२ दिसम्बर को सीएम योगी का निरीक्षण इंटरनेशनल चावल अनुसंधान केन्द्र में होना प्रस्तावित है।





More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-