दो अलग-अलग हत्याओं से थर्राया संभल, युवक की धारदार हथियार से हत्या तो खेत में मिला अधेड़ का शव-
उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में दो अलग-अलग हत्या की वारदातों से सनसनी फैल गई है. ये दोनों हत्याएं रजपुरा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई है. पहली घटना में अनूपशहर गंगा के किनारे हुई जहां नशे में धुत युवक को गाली गलौज करने पर एक साधु ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं दूसरी घटना यहां भोपत गांव में हुई जहां खेत पर सो रहे अधेड़ शख्स पर बदमाशों ने हमला बोला और उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी।
नशे में धुत युवक को मौत के घाट उतारा
रजपुरा थाना क्षेत्र में अनूपशहर गंगा के किनारे रहने वाले युवक रमेश गौतम शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज कर रहा था, जिसके बाद आसपास के लोगों से उसका विवाद हो गया. इसके बाद वो युवक वहीं रहने वाले एक साधु के साथ भी गाली गलौज करने लगा. साधु भी उस वक्त नशे में धुत था. युवक की गाली-गलौज सुनकर साधु को गुस्सा आ गया और उसने धारदार हथियार से युवक के पेट पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद साधु मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खेत पर सो रहे शख्स की हत्या
वहीं दूसरी घटना भी रजपुरा थाना क्षेत्र में हुई जहां के भोपतपुर गांव के रहने वाले 50 साल के शख्स चंद्रपाल की खेत पर सोते समय बदमाशों ने हत्या कर दी. परिजन सुबह जब खेत पर पहुंचे तो मृतक चंद्र पाल का शव खेत में चारपाई पर पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके के तफ्दीश की. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिवार के दो सदस्यों को ही हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस घटना को रंजिशन हत्या मानकर जांच कर रही है।
पुलिस ने शुरू की दोनों मामलों की जांच
रजपुरा थाना इलाके में दो अलग-अलग हत्या की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा और सीओ गुन्नौर डीके शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि युवक की हत्या के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वही दूसरे मामले में परिवार के 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-