केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में रैली को संबोधित किया। राजनाथ सिंह की रैली में गौतमबुद्धनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अरविंद सिंह के पिता और भाजपा एमएलसी जयवीर सिंह मौजूद हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कैसा काम किया है। विरोधी ये तो कह सकते हैं कि सरकार ने कम या ज्यादा काम किया, लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि नरेंद्र मोदी के दामन पर भ्रष्टाचार के दाग हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की हर सरकार पर भ्रष्टाचार के दाग हैं। पूर्व में अटल जी की सरकार, यूपी में कल्याण सिंह, मेरी और अब योगी सरकार पर भी कोई दाग नहीं रहा।
मनमोहन सरकार ने 6 वर्षों में 25 लाख आवास बनाए, हमारी सरकार ने 5 साल में 1.30 करोड़ आवास बनाए। आजादी के बाद से केवल 40 फीसदी घरों में टॉयलेट थे। हमारी सरकार ने साढ़े चार साल में 98 फीसदी घरों में टॉयलेट बनाए
More Stories
आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ-
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे-
देशभर में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा-