*बड़ी खबर*
*सुनील कुमार सिंह*
*पूर्वी संसार न्यूज़ संवरा रसड़ा बलिया*
************************************
*देशभर में एक बार फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले*……..
*यूपी के गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से मचा हड़कंप* ……
*एहतियात के तौर पर तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं ऑफलाइन क्लासेज*
*दोनों स्कूलों में सैनिटाइजेशन का काम भी कर दिया गया है शुरू* ……..
*बताते चलें की बीते २४ घंटे के भीतर ५ बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जहां एक और परिजन परेशान है ……. वहीं स्वास्थ्य विभाग मेंं भी मच गया है हड़कंप*……..
*मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में दो निजी स्कूलों के पांच छात्र पाए गए हैं कोरोना संक्रमित*……..
*इसके बाद से दोनों स्कूलों में अवकाश की ….की गई है घोषणा* …….
*अब १९ अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास लेंगे स्कूल* ……..
*गार्जियन को अपने बच्चों पर नजर बनाये रखने और जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी दी गई है सलाह* …….
More Stories
बलिया में भीषण एक्सिडेंट-
बलिया में बागीचे में फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया युवक-
मऊ बाल सुधार गृह में किशोर ने की आत्महत्या, बलिया निवासी किशोर का घर पहुंचा शव, मचा कोहराम-